औचक निरीक्षण में पहुंचे शिक्षा मंत्री, बच्चों को पढ़ाया पाठ

सिद्धार्थनगर
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश दूबे द्वारा जिले मे गृह विधानसभा क्षेत्र इटवा के ग्राम सूपा स्थित एक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंत्री द्वारा बच्चों को पाठ पढाने का फोटो ट्वीटर पर शेअर किया गया है। अपने ट्वीट हैंडिल पर बच्चों का 02 फोटो शेअर करते हुए लिखा कि सिद्धार्थनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूपा राजा का औचक निरीक्षण किया और बच्चों के पठन पाठन की जिम्मेदारी ली।फोटो मे स्पष्ट नजर आ रहा है कि बेसिक मंत्री बच्चों को पढाते नजर आ रहे हैं।निरीक्षण के विषय वस्तु और परिणाम के संबंध मे मंत्री के ट्विटर पर शोध करने पर ज्ञात हुआ कि पूछताछ और संबंधित को निर्देश देने का सिलसिला अनवरत है।किसी अन्य कदमों की जानकारी के लिए समसामयिक घटनाक्रम और विभूतियों के संस्मरण व उपाधियों के लिए शिक्षाप्रद ट्वीट किया गया है।निरीक्षण मे कार्यवाही के नाम पर यथावाद को स्वीकार करने वाले मंत्री को समाचार लिखे जाने तक 01 घंटे के अंदर 131 लाइक 11रिट्यूट और 28 कमेंट मिल चुके थे। रिपोर्ट- असगर अली फैजी सिद्धार्थनगर