घंटाघर इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति को कार ने 500 मीटर तक घसीटा, मौके पर हुई मौत

शनिवार रात जिले के घंटाघर इलाके में करीब 11 बजे तेजी से आ रही एक कार ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी, इतना ही नहीं, बुजुर्ग व्यक्ति को कार मोती चोट्टा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल

उदयपुर: शनिवार रात जिले के घंटाघर इलाके में करीब 11 बजे तेजी से आ रही एक कार ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी, इतना ही नहीं, बुजुर्ग व्यक्ति को कार मोती चोट्टा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पीछे की गेट से मोती छोटा अलंकार ज्वैलर्स तक घसीटते हुए करीब 500 मीटर तक ले गई।

हालांकि जब कार के ड्राइवर को पता लगा तब तक वह फरार हो चुका था,  जबकि घायल बुजुर्ग को मौजूदा लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

उधर, मौके पर घंटाघर थाने के हेड कॉन्स्टेबल कैलाश ने बुजुर्ग व्यक्ति के बारे में पता करवाया। जिसके बाद पता लगा कि बुजुर्ग व्यक्ति का नाम हेमराज मेघवाल था। जिसकी शिनाख्त उसकी मौसी मांगीबाई ने की, जिन्होंने बताया कि इसके माता-पिता की भी मृत्यु हो चुकी है और मांगकर जीवनयापन कर रहा था। अब इसके परिवार में कोई भी नहीं है। इसके बाद वैकुंठ धाम सेवा संस्थान के सदस्यों ने शंकरदयाल शर्मा की एम्बुलेंस द्वारा अशोक नगर मोक्ष धाम पर मृतक का हिंदू रीति रिवाज से दाह संस्कार किया गया।