सोशल मीडिया पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
सी के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कुंदन कंवरिया, थाना अधिकारी श्री अनिल कुमार और गोगुंदा पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त पाए जाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उदयपुर: जिला पुलिस के द्वारा इन दिनों ऐसे लोगों के ऊपर पैनी नजर रखी जा रही है, जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी गैंगस्टर या बदमाश के साथ जुड़े हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो कि सोशल मीडिया पर हथियारों से लैस फोटो खींच कर डालते हैं।
इसी के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कुंदन कंवरिया, थाना अधिकारी श्री अनिल कुमार और गोगुंदा पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त पाए जाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिसमें कैलाश पुत्र श्री डाल चंद्र निवासी घासा, मुकेश पुत्र श्री नंदन लाल निवासी घासा, कन्नाराम पुत्र श्री भेरा निवासी घासा, शंकरलाल पुत्र श्री भेराजी निवासी घासा और गंगाराम निवासी मजेरा के पुत्र को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। जिनके आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के सबूत पुलिस को मिले हैं। जिसके बाद उन पर कार्यवाही की जा रही है।