भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में फाइनेंस क्लब की स्थापना
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, ने नवगठित फाइनेंस क्लब (फिन क्लब) के विमोचन पर "म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सही है" विषय पर सेमिनार

प्रबंधन विभाग, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, ने नवगठित फाइनेंस क्लब (फिन क्लब) के विमोचन पर "म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सही है" विषय पर सेमिनार का आयोजन किया
डॉक्टर मनोज चढ़वानी ने प्रबंधन के विद्यार्थियों को म्यूच्यूअल फण्ड, आर्थिक प्रबंधन एवं निवेश सम्बंधित जानकारिया दी। फिन क्लब के प्रभारी डॉक्टर डिंपल सिंह गौर ने आयोजन किया । वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के अधिष्ठाता डॉ राजेंद्र सिंह शक्तावत ने ऐसे और सेमिनार करवाने पर जोर देते हुए कहा की हम छात्रों को निरंतर ऐसे अवसर प्रबंधन विभाग में देने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे उनका इंटेलेक्चुअल विकास हो सके।
विभागाध्यक्ष ने डॉ रजनी अरोरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉ शुभी धाकड़, डॉ सुतीक्ष्ण सिंह राणावत, डॉ राहुल खन्ना, डॉ शिल्पी पारीख व डॉक्टर पूजा नंदवाना ने किया। कार्यक्रम का संचालन राशि माधवानी (प्रेजिडेंट), सिद्दार्थ जीनगर (सेक्रेटरी), पाहुनी जैन (मार्केटिंग वी पी ), सूर्यांश मौर्या (ट्रेझर), शिवानी चुण्डावत (एडवाइजर) ने किया। ये जानकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने दी।