हर घर हो कुपोषण मुक्त – एक संकल्प पोषण पखवाड़े में

पोषण केवल खाना खाने तक सीमित नहीं है। यह एक संपूर्ण प्रक्रिया है जो शरीर, मस्तिष्क और भावनात्मक विकास से जुड़ी होती है। जब एक बच्चा जन्म लेता है, तभी से उसके शरीर को पोषण की आवश्यकता होती है और यदि यह आवश्यकता पूरी नहीं होती तो वह बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से पिछड़ सकता है।

हर घर हो कुपोषण मुक्त – एक संकल्प पोषण पखवाड़े में
हर घर हो कुपोषण मुक्त – एक संकल्प पोषण पखवाड़े में
हर घर हो कुपोषण मुक्त – एक संकल्प पोषण पखवाड़े में
हर घर हो कुपोषण मुक्त – एक संकल्प पोषण पखवाड़े में

उदयपुर: भारत जैसे विशाल और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध देश में आज भी एक गंभीर समस्या मौज़ूद है – कुपोषण। हर साल 8 से 22 अप्रैल तक देशभर में पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य है, बच्चों, महिलाओं और समाज को संतुलित आहार व पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना।