राजेंद्र परमार के शव को परिवार हुआ लेने को राजी, लेकिन प्रशासन के सामने रखीं ये शर्तें
किन अभी कुछ थोड़ी देर पहले पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिवार वालों को उचित न्याय दिलाने की बात कही है, जिसके बाद परिवार वालों द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है।

बीती रात बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेंद्र परमार की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा इस मामले में आपसी रंजिश को कारण बताया जा रहा है, लेकिन परिवार वालों की मानें तो पुलिस प्रशासन आरोपी को गिरफ्तार करने में लापरवाही दिखा रहा है।
जिसके बाद परिवार और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन दिया गया। उन लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर लेती, तब तक देना तो शव को घर ले जाएंगे और ना ही उसका पोस्टमार्टम कराएंगे।
लेकिन अभी कुछ थोड़ी देर पहले पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिवार वालों को उचित न्याय दिलाने की बात कही है, जिसके बाद परिवार वालों द्वारा शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है।