ऑस्कर की रेस से बाहर हुई चर्चित भारतीय फिल्में, फिल्म RRR के इस गाने को मिली जगह

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई चर्चित भारतीय फिल्में, फिल्म RRR के इस गाने को मिली जगह हाल ही में ऑस्कर 2023 का अवार्ड पाने के लिए कई सारी भारतीय फिल्में आस लगाए बैठी थी

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई चर्चित भारतीय फिल्में, फिल्म RRR के इस गाने को मिली जगह
ऑस्कर की रेस से बाहर हुई चर्चित भारतीय फिल्में, फिल्म RRR के इस गाने को मिली जगह

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई चर्चित भारतीय फिल्में, फिल्म RRR के इस गाने को मिली जगह


हाल ही में ऑस्कर 2023 का अवार्ड पाने के लिए कई सारी भारतीय फिल्में आस लगाए बैठी थी, लेकिन कल 95 एकेडमी अवार्ड की फाइनल लिस्ट आने पर कई सारे मूवी डायरेक्टर्स को झटका लगा है। जिसमें भारतीय फिल्म द कश्मीर फाइल्स, गंगूबाई काठियावाड़ी, कांतारा और छेलो शो को नॉमिनेशन से बाहर कर दिया गया है।

इतना ही नहीं, फाइनल कंटेस्टेंट्स की आखिरी लिस्ट में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर भी बाहर हो गई है। जबकि इस फिल्म के गाने नाटू नाटू को फाइनल नॉमिनेशन प्राप्त हुआ है। इसके अलावा भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफेंट व्हिस्पर्स और ऑल देट ब्रीदस को भी फाइनल नॉमिनेशन में जगह मिल गए हैं, जिसके बाद से भारतीय फिल्मों को निराशा हाथ लगी है।

आपको बता दें कि भारतीय यह कयास लगा रहे थे कि भारतीय फिल्म कश्मीर फाइल्स और आरआरआर या छेलो शो ऑस्कर में अपनी जगह जरूर बनाएंगे, लेकिन फाइनल नॉमिनेशन आते-आते यह सब फिल्मों को मात खानी पड़ी, अब केवल आर आर आर के गाने नाटू नाटू को फाइनल नॉमिनेशन में जगह मिली है, अब 13 मार्च 2023 को ऑस्कर अवार्ड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद पता लगेगा कि फाइनल में आने के पश्चात भी कौन हार गया और कौन ऑस्कर घर ले गया।