थानाधिकारी समेत पुलिसकर्मी के स्थानांतरण पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन

जिले के झाब कस्बे के ग्राम पंचायत ईटादा-तातडा में उप निरीक्षक व पुलिसकर्मी के स्थानांतरण होने पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

थानाधिकारी समेत पुलिसकर्मी के स्थानांतरण पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन
थानाधिकारी समेत पुलिसकर्मी के स्थानांतरण पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन

थानाधिकारी समेत पुलिसकर्मी के स्थानांतरण पर किया गया विदाई समारोह का आयोजन

सांचौर : जिले के झाब कस्बे के ग्राम पंचायत ईटादा-तातडा में उप निरीक्षक व पुलिसकर्मी के स्थानांतरण होने पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान थानाधिकारी रेवंन्तसिंह राजपुरोहित सहित कास्टेबल गणपतलाल, श्रवण कुमार डारा,पूनम, ओमप्रकाश, लादुराम बिशनोई, जगताराम, रेखा बिश्नोई, को पुलिस स्टाफ सहित ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर व गुलदस्ता भेंट कर विदाई ।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल राजपुरोहित, लक्षमण सिंह राजपुरोहित तातडा, डेलिगेट केवाराम राजपुरोहित तातडा, दक्ष फाउंडेशन जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कुमार उर्फ डी. डी. सिंह जागरवाल ईटादा, भीखाराम राजपुरोहित तातडा, जोवाराराम वी. राजपुरोहित तातडा, फरसाराम राजपुरोहित, नरेश के राजपुरोहित,  नरसीराम राजपुरोहित तातडा, जोवाराराम टी राजपुरोहित सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।