रतनपुरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर विकास सेवा समिति का गठन

अंबेडकर विकास सेवा समिति रतनपुरा के संयोजक छगनाराम बोघु द्वारा नवीन कार्यकारिणी

रतनपुरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर विकास सेवा समिति का गठन

डॉक्टर बी आर अंबेडकर विकास सेवा समिति रतनपुरा के संयोजक छगनाराम बोघु, विक्रम तीरगर, संरक्षक वीराराम तीरगर, अदराराम बोस, व्यवस्थापक अमृतराज बोस ,भावाराम बोस एवं लूणाराम बोस द्वारा सर्व समिति से नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर नियुक्त किए गए।


     ग्राम पंचायत रतनपुरा आई माता सभा भवन में आज 9 अप्रैल अंबेडकर विकास सेवा समिति के सभी युवा साथियों ने मिलकर समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष प्रहलाद मेघवाल, उपाध्यक्ष भवाराम बोस , जबराराम बोगु, सचिव एडवोकेट प्रागाराम बोगराज, कोषाध्यक्ष जगराम LDC, सहसचिव देवराज पतालिया, संगठन मंत्री वगताराम बोगु, महामंत्री नरपत बोगु, प्रचार मंत्री हनुमानराम माजीराणा, महासचिव प्रागाराम पातलिया, मीडिया प्रभारी- सुरेश मेघवाल, सुखदेव मेघवाल जगदीश मेघवाल व प्रकाश बोस सलाहकार मंत्री मोडाराम पतालिया व आसुराम बोस को डॉक्टर बी आर अंबेडकर विकास सेवा समिति रतनपुरा के कार्यकारिणी का गठन करते हुए  नियुक्त किये गए

इस कार्यक्रम के दौरान समाज के युवा साथियों सहित समाज के सैकड़ों बुद्धिजीवी लोगों सहित रहे मौजूद। मीडिया प्रभारी सुरेश मेघवाल ने दी जानकारी।