Indore में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने भाजपा पर साधा निशाना
इंदौर (Indore): इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री कांग्रेसी विधायक बाला बच्चन ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि

इंदौर (Indore): इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री कांग्रेसी विधायक बाला बच्चन ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह भाजपा की विकास नहीं बल्कि निकास यात्रा है, जिसे जनता ने फजीहत यात्रा बना दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 150 से अधिक सीटें मिलेगी।
बता दें कि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर भाजपा ने तैयारी तेजी कर दी है। जिसके चलते चुनाव से पहले बीजेपी शासित विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जा रही है।
इसी बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला बच्चन ने विकास यात्रा को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बाला बच्चन ने आरोप लगाया है कि भाजपा के लिए विकास यात्रा फजीहत यात्रा साबित हो रही है। आज मध्य प्रदेश का कोई ऐसा जिला, तहसील और कस्बा नहीं है जहां उनकी विकास यात्रा को काले झंडे नहीं दिखाए गए हो।
पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस विधायक ने इतना तक कह दिया कि जनता ने प्रदेश में आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हटाने का मन बना लिया है l गौरतलब है कि गर्मी का मौसम आते ही प्रदेश की राजनीति में भी सरगर्मी शुरू हो गई है। अब देखना यह होगा कि बीजेपी द्वारा गृहमंत्री बाला बच्चन के द्वारा उठाए गए सवालों का बीजेपी किस प्रकार जवाब देती है? रिपोर्टर - प्रीतेश सोनी