पूर्व विधायक गणेशसिह परमार ने हाथ से हाथ जोडों यात्रा की शुरुआत की

कार्यक्रम के दौरान युवा नेता जनसेवक योगेन्द्र सिंह परमार, कुंभलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर, रिछेड़ सरपंच केसर सिंह, उमरवास सरपंच सम्पत, देवी लाल पालीवाल, सज्जन सिंह बोरड़, बाबू सिंह,मदन शर्मा,पूरण सिंह,नाथू सिंह, नारायण सिंह,भरत, सोहन सिंह, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

पूर्व विधायक गणेशसिह परमार ने हाथ से हाथ जोडों यात्रा की शुरुआत की
पूर्व विधायक गणेशसिह परमार ने हाथ से हाथ जोडों यात्रा की शुरुआत की

प्यारे लाल कुमावत आमेट कुंभलगढ़ के पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार के नेतृत्व में अपनी विधानसभा कुंभलगढ़ के ब्लॉक कुंभलगढ़ की तहसील गढ़बोर की ग्राम पंचायत साथिया में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा बूथ टू बूथ की गई।

साथ ही ललित गुर्जर (मनमंदिर) का राजसमंद ओबीसी प्रकोष्ठ के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष बनने पर उनका भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान युवा नेता जनसेवक योगेन्द्र सिंह परमार, कुंभलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कालू लाल  गुर्जर, रिछेड़ सरपंच केसर सिंह, उमरवास सरपंच सम्पत, देवी लाल पालीवाल, सज्जन सिंह बोरड़, बाबू सिंह,मदन शर्मा,पूरण सिंह,नाथू सिंह, नारायण सिंह,भरत, सोहन सिंह, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे