4 फरवरी को नि:शुल्क नेत्र शिविर का होगा आयोजन
जिसमें शिविर की रूपरेखा को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों ने लोगों से आग्रह किया कि आगामी दिनों में नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ अधिक से अधिक

धौलपुर: अग्रवाल नवयुवक मंडल बाड़ी के सौजन्य से 4 फरवरी शनिवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर नवयुवक मण्डल के सदस्यों द्वारा मंगलवार शाम शहर के वरखंडी महादेव मंदिर पर मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें शिविर की रूपरेखा को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों ने लोगों से आग्रह किया कि आगामी दिनों में नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने के लिए अपील करें और शिविर को लेकर सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान चलाएं।
मीटिंग के समाप्त होने के बाद आगुंक्त डॉक्टर, समाजसेवी लोग, पत्रकार, राजनेताओं के भोजन की जिम्मेदारी नवयुवक मंडल को सौंपी गई। इस दौरान मीटिंग में अध्यक्ष अमित मंगल, महामंत्री अंशुल गर्ग, कोषाध्यक्ष निरंजन मंगल, उपाध्यक्ष सचिन मंगल, संगठन मंत्री मोहित सिंघल, सूचना मंत्री मंथन मित्तल, अमन गर्ग, विवेक मंगल सहित अन्य नवयुवक मण्डल के सदस्य मौजूद रहे।