डायबिटीज मरीजों की मदद और जागरुकता के लिए निशुल्क संगोष्ठी आज, मेवाड़ करेंगे डॉक्टर्स का सम्मान  

उदयपुर. द डायबेस्टीज फाउंडेशन की निशुल्क सेमिनार "उदयपुर डायमीट' 11 जनवरी बुधवार को सुबह 11 से 12.30 बजे तक होटल शिकारवाड़ी में होगी

डायबिटीज मरीजों की मदद और जागरुकता के लिए निशुल्क संगोष्ठी आज, मेवाड़ करेंगे डॉक्टर्स का सम्मान  
डायबिटीज मरीजों की मदद और जागरुकता

उदयपुर. द डायबेस्टीज फाउंडेशन की निशुल्क सेमिनार "उदयपुर डायमीट' 11 जनवरी बुधवार को सुबह 11 से 12.30 बजे तक होटल शिकारवाड़ी में होगी। द डायबेस्टीज फाउंडेशन की जैज सेठी ने बताया कि इस सेमिनार में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ डायबिटीज के प्रति जागरुकता फैलाने में मदद करने वाले सीएमएचओ डॉ. एसएल बामनिया, उदयपुर के प्रसिद्ध एंडोकाइनोलोजिस्ट डॉ. संदीप कंसारा, डॉ. डीसी शर्मा, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. जय चोर्डिया, डॉ. ओंकार वाघा और एमबी अस्पताल के पूर्व अतिरिक्त अधीक्षक डाॅ. रमेश जोशी को सम्मानित किया जाएगा।

मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार की सदस्य पद्मजा कुमारी मेवाड़ ने बताया कि इस निशुल्क सेमिनार का उद्देश्य टाइप-1 डायबिटीज सहित अन्य डायबिटीज पीड़ित गंभीर मरीजों और उनके परिजनों को जागरूक करना और जरूरतमंद मरीजों की मदद करना है। इससे पहले गत 14 अगस्त 2022 को भी "उदयपुर डायमीट' का आयोजन किया गया था।