भारी वाहनों की आवाजाही से गुड़ामालानी में बार-बार हो रही बिजली कटौती

गुड़ामालानी(बाड़मेर): जिले में मेगा हाईवे से पचपदरा रिफाइनरी के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों के पार्ट्स सहित कहीं सामान ट्रकों में भरकर पचपदरा की तरफ ले जाया जाता है।

भारी वाहनों की आवाजाही से गुड़ामालानी में बार-बार हो रही बिजली कटौती
भारी वाहनों की आवाजाही से गुड़ामालानी में बार-बार हो रही बिजली कटौती

भारी वाहनों की आवाजाही से गुड़ामालानी में बार-बार हो रही बिजली कटौती गुड़ामालानी(बाड़मेर):

जिले में मेगा हाईवे से पचपदरा रिफाइनरी के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों के पार्ट्स सहित कहीं सामान ट्रकों में भरकर पचपदरा की तरफ ले जाया जाता है। ऐसे में भारी-भरकम वाहनों की वजह से कई बार बिजली कटौती की जाती है, जिससे आम जनता काफी परेशान है।

क्योंकि करीबन दर्जनों वाहन गुड़ामालानी से होकर पचपदरा की तरफ जाते है और इस दौरान वाहनों के ऊंचे होने के कारण कहीं बिजली के तार वाहनों से ना छु जाए, जिस वजह से बिजली सप्लाई बंद करा दी जाती है।

ऐसे में गुड़ामालानी के मुख्य बाजार समेत कहीं इलाकों में बिजली दिन में करीब दो से तीन घण्टे तक गुल रहती है। हालांकि गुड़ामालानी में बाईपास रोड का सर्वे हो चुका है परन्तु अभी तक काम शुरू ना होने के चलते इन वाहनों को यहां से गुजरना पड़ता है।

जनता का कहना है कि यदि जल्द बाईपास बनाकर भारी-भरकम वाहनों का आवागमन बाईपास रोड से किया जाए, तो आम जन को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।