खंडेलवाल संस्कृति वुमन्स क्लब द्वारा मस्ती की पाठशाला का आयोजन

खंडेलवाल संस्कृति वुमन्स क्लब मे मस्ती की पाठशाला का आयोजन

खंडेलवाल संस्कृति वुमन्स क्लब द्वारा मस्ती की पाठशाला का आयोजन
खंडेलवाल संस्कृति वुमन्स क्लब द्वारा मस्ती की पाठशाला का आयोजन

खंडेलवाल संस्कृति वुमन्स क्लब की संस्थापिका शुभॉंगी खंडेलवाल ने बताया की आज क्लब ने मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया।
जिसमे क्लब की गृहणी व वर्किंग वुमन्सो ने गृहकार्य व ऑफिस की थकान व टेंशन सभी भूलाकर 35 से 55 मे जिया बचपन ।


मस्ती की पाठशाला मे सभी मेम्बर बच्चीया बनकर स्कूल यूनिफाम मे 2 चोटी करके स्कूल शूज व बेज पहनकर,  स्कूल बेग, टिफीन, पानी की बॉटल,  लेकर स्टूडेंट बनकर आई।
सर्वप्रथम  पार्थना कर क्लॉस रूम मे सभी लाईन से बैठी हॉजरी भरकर सभी ने क खग Abc व गिनती सीखी। सभी ने रेसेस मे लंगडी,घोडा बदाम छई, मोसंबा रे मोसंबा, खेला कागज के एयरोप्लेन, नावे बनाई ईमली, कबीट की चटनी, बेर, केरी, ककडी खूब खाई सभी ने खूब मस्ती करी ओर 55 मे बचपन को जिया।


संगीता नवीन कूलवाल प्रींसीपल, एंव  चन्द्रकॉंता कानूनगो व स्वाती खंडेलवाल टीचर बनी।कार्यक्रम की संयोजिका संगीता कूलवाल,मोनिका खंडेलवाल, सारिका खंडेलवाल, सुनिता राजोरिया थी।
अंत मे संस्थापिकाओ शुभॉंगी, संगीता, चन्द्रकॉंता खंडेलवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।