Udaipur शहर में सज गया गांधी शिल्प बाजार, सांसद श्री अर्जुन मीणा ने फीता काटकर किया उद्घघाटन
उदयपुर: बीते दिन शहर के टाउन हॉल स्थित नगर निगम ग्राउंड में गांधी शिल्प बाजार सजाया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा ने फीता काटकर शिल्प बाजार का उद्घघाटन किया।

Udaipur शहर में सज गया गांधी शिल्प बाजार, सांसद श्री अर्जुन मीणा ने फीता काटकर किया उद्घघाटन उदयपुर:
बीते दिन शहर के टाउन हॉल स्थित नगर निगम ग्राउंड में गांधी शिल्प बाजार सजाया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा ने फीता काटकर शिल्प बाजार का उद्घघाटन किया।
मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर और गीत संगीत व बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया। शिल्प बाजार के उद्घघाटन समारोह के दौरान शहर के मेयर श्री गोविंद सिंह जी और डिप्टी मेयर पारस जी सिंघवी भी मौजूद रहे।
इसके बाद भगवान गणेश की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनकी आरती उतारी गई। तो वहीं, शिल्प बाजार में हाथ से निर्मित कारीगरी यानि हैंडीक्राफ्ट, फर्नीचर, कपड़े, सजावट, बर्तन और अनेक तरह के उपयोगी सामानों से जुड़ी दुकानें सजाई गई हैं, जहां आपकी जरूरत और साज-सज्जा से जुड़ा हर सामान उचित रेटों में मिलेगा।
गांधी शिल्प बाजार के आयोजन को लेकर मुख्य अतिथि ने बताया कि देश के अलग अलग शहरों में हाथ की कारीगरी या हस्त शिल्प को बढ़ावा देने के लिए गांधी शिल्प बाजार लगाए जाते हैं। जिनका उद्देश्य मुख्य तौर पर स्टार्ट उप (Startup) को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही महिला उद्यमियों जिनको लाभांवित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी बजट का प्रावधान किया है, उनके आर्थिक स्वाबलंन के लिए इस तरह के शिल्प बाजारों का आयोजन आवश्यक है।
इस अवसर पर मेयर श्री गोविंद जी ने भी प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वर्ण ग्रामीण योजना पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीण महिलों को हस्त शिल्प के काम में मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने उदयपुर (Udaipur)की जनता से अधिक संख्या में यहां पंहुचकर हाथ से निर्मित चीजों को खरीदकर घर ले जाने की भी अपील की है।