गांधी दर्शन के दो दिवसीय आवासीय शिविर का हुआ शुभारंभ
इस दौरान उद्घघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत प्रोफेसर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय सतीश राय उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

जैसलमेर: शांति एवं अहिंसा विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए जिला प्रशासन, अहिंसा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में गांधी दर्शन के दो दिवसीय आवासीय शिविर का स्थानीय माहेश्वरी हवेली में भव्य उद्घघाटन किया गया।
इस दौरान उद्घघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवानिवृत प्रोफेसर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय सतीश राय उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण किया गया एवं वन्देमातरम एवं राष्ट्रगीत की प्रस्तुति सम्भागियों द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि सतीश राय ने गांधी दर्शन शिविर में सम्भागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को गांधी जी के सत्य, अहिंसा, प्रेम भाईचारे के भाव को जीवन में अपनाकर जनकल्याण के लिए कार्य करना चाहिए।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शांति, अहिंसा एवं एकता के विचारों को अपने जीवन में अंगीकार करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में बजट घोषणा में प्रत्येक पंचायत व वार्ड स्तर पर महात्मा गांधी पुस्तकालय व संविधान केन्द्र खोलने की घोषणा की है, उससे शांति एवं अहिंसा विभाग का और अधिक विस्तार होगा।
इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल, अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तवंर, सह संयोजक रूपचन्द सोनी मंचासीन, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।