घरों की मुखिया महिलाओं को गहलोत सरकार देगी स्मार्टफोन

राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना के तले घर की महिला मुखिया को स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की गई है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

घरों की मुखिया महिलाओं को गहलोत सरकार देगी स्मार्टफोन
Photo Credit https://rajasthanichirag.in

घरों की मुखिया महिलाओं को गहलोत सरकार देगी स्मार्टफोन

राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना के तले घर की महिला मुखिया को स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की गई है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुताबिक, जिन महिलाओं का नाम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत नामित किया गया है, उनको 3 साल तक मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्टफोन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के मुताबिक इसके लिए 12000 करोड़ का खर्चा होगा, क्योंकि इस योजना में करीब 1.37 करोड़ महिलाएं पात्र सूची में शामिल की गई है, जोकि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित होंगी। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को लागू करने में राजकॉम्प कंपनी की सहायता ली जाएगी।

महिलाओं को दिए जाने वाले स्मार्टफोन में 3 साल तक महिलाओं को मुफ्त इंटरनेट दिया जाएगा, इसके साथ ही महिलाओं को स्मार्ट फोन में 2 सिम के स्लॉट की सुविधा भी दी जाएगी, जिसमें एक सिम को बदला नहीं जा सकेगा, जो कि स्मार्टफोन को दिए जाने के बाद से एक्टिव हो जाएगा।

राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गहलोत सरकार की यह घोषणा महिला वोटरों को लुभा सकती है। आपको बता दें कि आने वाली 10 फरवरी को राजस्थान सरकार द्वारा बजट जारी किया जाएगा, जिससे राजस्थान की जनता को बेहद उम्मीदें हैं।