देवनारायण जयंती पर गहलोत और मोदी आमने-सामने, जानें आगे होगा क्या?
राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित भगवान देवनारायण की आज यानि 28 जनवरी को 111वीं जयंती मनाई जाएगी।

देवनारायण जयंती पर गहलोत और मोदी आमने-सामने, जानें आगे होगा क्या?
राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित भगवान देवनारायण की आज यानि 28 जनवरी को 111वीं जयंती मनाई जाएगी। ऐसे में इस समारोह में सम्मिलित होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी शिरकत करेंगे, उधर जहां गुर्जर समाज मोदी जी के आने से बेहद उत्साहित है, तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने देवनारायण भगवान की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है।
जिसको लेकर गुर्जर समाज काफी समय से मांग करता रहा था। ऐसे में पार्टियां चाहे इसे धर्म से कितना भी जोड़े, लेकिन इसे गहलोत सरकार और बीजेपी का चुनावी दांव ही कहा जाएगा। क्योंकि सर्वविदित है कि देवनारायण भगवान को करीब 32 क़ोमों द्वारा पूजा जाता है, जिनमें सबसे ज्यादा गुर्जर समाज के लोग देवनारायण भगवान को पूजते हैं, ऐसे में जहां गहलोत सरकार ने देवनारायण जयंती पर अवकाश घोषित कर वोटर्स को लुभाने का प्रयास किया है, तो अब वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी भीलवाड़ा के आंसीद पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
कहा जा रहा है कि इस दौरान मोदी जी पौधारोपण भी करेंगे और साथ ही देवनारायण कॉरिडोर का भी एलान किया जा सकता है। इसके साथ ही बीजेपी ये अच्छे से जानती है कि गुर्जर समाज के लोग सचिन पायलट को मुख्यमंत्री ना बनाने के कारण कांग्रेस से खफा है, जिस कारण मोदी जी का ये दौरा अवश्य ही गहलोत सरकार की चुनावी मुश्किलें बढ़ा सकता है।