जार जिला उदयपुर इकाई की साधारण बैठक 23 मार्च 2025 को श्री सुभाष जी शर्मा के घर संपन्न हुई।
उदयपुर जिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए विभिन्न पदों पर स्वयं की भूमिका एवं उत्तरदायित्व निर्वहन हेतु स्वैच्छिक प्रस्ताव मांगे गए।जो संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर और सहयोगात्मक रूप में सभी को साथ लेकर चले।

जार जिला उदयपुर इकाई की साधारण बैठक संपन्न
परिचय:
आज दिनांक 23 मार्च 2025, रविवार को श्री सुभाष जी शर्मा के घर पर संरक्षक श्री नरेश जी शर्मा के सानिध्य में जार जिला उदयपुर इकाई की साधारण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा और विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में चर्चा किए गए मुख्य बिंदु:
✅ 1. नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु स्वैच्छिक प्रस्ताव:
उदयपुर जिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए विभिन्न पदों पर स्वयं की भूमिका और उत्तरदायित्व निर्वहन हेतु स्वैच्छिक प्रस्ताव मांगे गए। उद्देश्य यह है कि संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सभी को साथ लेकर सहयोगात्मक रूप में आगे बढ़ा जाए।
✅ 2. नवीनीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि:
जार के शहरी और ग्रामीण सदस्य, जो किसी कारणवश नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं करा पाए, वे दिनांक 10 अप्रैल 2025 तक अपना शुल्क ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे।
✅ 3. नवीन सदस्यता प्रक्रिया:
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नवीन सदस्यता फॉर्म भरने के बाद, कमेटी के निर्णय के आधार पर ही सदस्यता प्रदान की जाएगी। इसके लिए भी अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
✅ 4. व्यक्तिगत बातचीत और समाधान:
सदस्यों को अपने मन की किसी भी जिज्ञासा या समस्या का समाधान व्यक्तिगत रूप से स्थानीय पदाधिकारियों से बातचीत करके करना चाहिए। समूह में अनावश्यक चर्चा से बचने का आग्रह किया गया।
✅ 5. मासिक बैठक में सम्मान प्रक्रिया:
जार की मासिक बैठक में ग्रामीण और शहरी पत्रकारों के सम्मान की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया गया।
✅ 6. पत्रकारिता में 56 बीट्स पर कार्य:
पत्रकारिता में 56 बीट्स होती हैं। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को दो बीट्स पर कार्य करना चाहिए ताकि कार्य में विविधता और गुणवत्ता बनी रहे।
✅ 7. बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन:
उदयपुर जार इकाई के सदस्यों के बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन वर्ष में एक बार करने का प्रस्ताव रखा गया। इसका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
बैठक में उपस्थित गणमान्य:
बैठक में श्री नानालाल आचार्य, श्री कौशल मूंदड़ा, श्री राजेश वर्मा, श्री दिनेश भट्ट, श्री गोपाल लौहार, श्री मांगीलाल लौहार, नरेंद्र कहार, हरीश नवलखा, जितेंद्र माथुर, लक्षित लोहार, घनश्याम जोशी, हिमांशु परिहार, दिनेश ओदीच्य, बाबूलाल ओड, उमेश चौहान, पुनीत भटनागर, सतीश मेघवाल, मदन चौधरी, हरीश लोहार, ओमपाल सीलन और योवंत राज माहेश्वरी उपस्थित रहे।
बैठक का समापन जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा राजदीप द्वारा सभी का आभार व्यक्त करने के साथ हुआ। उन्होंने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।