देवासी समाज के देवलाटी परगना में बालिका शिक्षा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

देवासी समाज के देवलाटी परगना में गांव अनापूर में बालिका शिक्षा सम्मान समारोह आयोजित

देवासी समाज के देवलाटी परगना में बालिका शिक्षा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
देवासी समाज के देवलाटी परगना में बालिका शिक्षा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

देवासी समाज के देवलाटी परगना में गांव अनापूर में बालिका शिक्षा सम्मान समारोह आयोजित संत सानिध्य के आर्शीवाद से देवासी दोस्ताना क्लब ने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चियों को सम्मानित कर गौरवान्वित किया गया|

ताकि बहन बेटीयो को पढ़ाई के क्षेत्र में मजबूती मिल सके | देवासी दोस्ताना क्लब द्वारा 1000 बच्चियों को सम्मानित किया | इस कार्यक्रम में समाजसेवियों ने बालिकाओ को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षैत्र में कड़ी मेहनत कर समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया |

समाज को नशामुक्त बनाने के बारे में बताया,  इस कार्यक्रम में श्री श्री 1008 तीर्थगिरी महाराज , श्री श्री 1008 जगदीश गिरी महाराज , श्री श्री 1008 सुखदेवगिरी महाराज , पुर्व राज्यमंत्री श्री रतन देवासी, पूर्व उपराज्यमंत्री भूपेंद्र देवाडा , चैयरमेन सांवलाराम देवासी ,प्रधान राधिका देवासी , दिव्यांग संस्थापक झालाराम, सरपंच गोमाराम , पशूपालन प्रकोष्ठ हार्दिक देवासी, भाजपा ग्रामीण मंडल मंत्री भेराराम देवासी, सरपंच गिरिश वलदरा , हेमन्त तंवरी आदि उपस्थिति रहें |