मोर को धागों के बंधन से करवाया मुक्त।

*मोर को धागों के बंधन से करवाया मुक्त।*
*बायतु:-* बायतु क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सणपा के स्टाफ ने एक मोर को धागों के बंधन से बंधे हुए देखा तो विद्यालय के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपने कब्जे में लिया तथा इसके साथ ही विद्यालय के स्टाफ साथियों ने मोर को धागों के बंधन से मुक्त कर, दाना पानी खिला पिलाकर जीवन दान दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य चैनाराम हुड्डा ने बताया कि इस पुनीत कार्य लिए विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डूंगराराम, अल्लाबक्स खान एसडीएमसी सदस्य, रमेश कुमार जीपीएस, विद्यालय के छात्रों एवं ग्रामीणों द्वारा किया गया।