राज्यपाल 8 को उदयपुर आकर दिल्ली जाएंगे
राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट आएंगे
उदयपुर, 7 फरवरी।
माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार 8 फरवरी को अपराह्न 03ः45 बजे चावण्ड सलूंबर से स्टेट हेलीकाप्टर द्वारा उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट आएंगे और कुछ देर यहां प्रवास के पश्चात सायं 5 बजे वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।