गुड़ामालानी पुलिस ने 4 लाख की अवैध शराब के साथ एक किया गिरफ्तार,सहयोगी फरार

अवैध शराब लेकर जा रहे पिकअप गाड़ी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की।

गुड़ामालानी पुलिस ने 4 लाख की अवैध शराब के साथ एक किया गिरफ्तार,सहयोगी फरार
गुड़ामालानी पुलिस ने 4 लाख की अवैध शराब के साथ एक किया गिरफ्तार,सहयोगी फरार

गुड़ामालानी से अवैध शराब लेकर जा रहे पिकअप गाड़ी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की।  आरोपी के कब्जे से 165 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद कर पिकअप को जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शराब की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए आंकी की गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जालोर से बाड़मेर की तरफ अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी आ रही है। हेड कांस्टेबल हर्षाराम मय पुलिस जाब्ता ने जानकारी पुख्ता करके नाकाबंदी की। पुलिस को देखकर पिकअप ड्राइवर व उसका साथी गाड़ी भगाने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो ड्राइवर व सहयोगी गाड़ी छोड़कर खेतों में भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके ओमप्रकाश पुत्र केवलाराम निवासी बाडा भाडवी जिला जालोर को पकड़ लिया। वहीं, उसका सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। पकड़े गए आरोपी से सहयोगी का नाम पूछा तो नरेंद्रसिंह पुत्र पीरसिंह निवासी राजपूतों का वास करवाडा जिला जालोर बताया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पिकअप गाड़ी में देसी शराब से भरे 165 कार्टन में 7920 पव्वे बरामद किए। पुलिस ने वाहन व शराब को जब्त कर लिया है। आरोपी ओमाराम को गिरफ्तार आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाशी कर रही है। बरामद शराब की कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी की गई है।