उदयपुर के इस होटल में आज हिंदू रीति रिवाज से होगा हार्दिक-नताशा का विवाह

ऐसे में आज उदयपुर के उदय सागर झील के बीचों-बीच बने रैफल्स होटल में हार्दिक और नताशा डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं।

उदयपुर के इस होटल में आज हिंदू रीति रिवाज से होगा हार्दिक-नताशा का विवाह
उदयपुर के इस होटल में आज हिंदू रीति रिवाज से होगा हार्दिक-नताशा का विवाह

उदयपुर के इस होटल में आज हिंदू रीति रिवाज से होगा हार्दिक-नताशा का विवाह

बीते दिन भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी प्रेमिका नताशा स्टेनकोविक ने क्रिश्चन रीति रिवाज से सात फेरे लिए थे। ऐसे में आज उदयपुर के उदय सागर झील के बीचों-बीच बने रैफल्स होटल में हार्दिक और नताशा डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं।

आपको बता दें कि 31 मई 2020 को इन दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी और आज बुधवार के दिन इन दोनों का पारंपरिक हिंदू रीति रिवाजों से विवाह होने जा रहा है। हार्दिक पांडे और नताशा स्टेनकोविक के विवाह में क्रिकेट जगत, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से अनेकों मशहूर चेहरे सम्मिलित होंगे।

हालांकि बीते दिन इन दोनों का क्रिश्चियन रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हो चुका है, और आज हिंदू रीति रिवाज से उनकी शादी होने वाली है। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है। हार्दिक पांडे और नताशा स्टेनकोविक की शादी के फंक्शन करीब 3 दिन तक चलेंगे, जिसकी वजह से होटल में खासा रौनक देखने को मिल रही है।