अकेली महिला पर किया हिस्ट्रीशीटर ने हमला: सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

पुलिस के अनुसार घटना 12 अप्रैल की सुबह 9:45 बजे हुई, जब पीड़िता अपने पिता कृष्णचंद्र आमेटा के नावघाट रोड स्थित मकान पर साफ-सफाई कर रही थी, तभी सूचना पाकर महेन्द्रसिंह सरदार तेज़ गति से दोपहिया वाहन से वहां पहुंचा और महिला को गंदी गालियाँ देने लगा।

अकेली महिला पर किया हिस्ट्रीशीटर ने हमला: सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

उदयपुर, 16 अप्रैल : शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नावघाट क्षेत्र में एक महिला पर जानलेवा हमला और अश्लील हरकतों की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़िता विजय लक्ष्मी आमेटा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 अप्रैल को हिमांशु शर्मा पुत्र निरंजन कुमार निवासी नावघाट व उसकी पत्नी ने उसकी रेकी कर मुख्य आरोपी एवं आदतन अपराधी महेन्द्रसिंह सरदार से मिलकर हमले की साजिश रची।

पुलिस के अनुसार घटना 12 अप्रैल की सुबह 9:45 बजे हुई, जब पीड़िता अपने पिता कृष्णचंद्र आमेटा के नावघाट रोड स्थित मकान पर साफ-सफाई कर रही थी, तभी सूचना पाकर महेन्द्रसिंह सरदार तेज़ गति से दोपहिया वाहन से वहां पहुंचा और महिला को गंदी गालियाँ देने लगा।

पीड़िता ने विरोध किया तो महेन्द्रसिंह ने उसके हाथ से झाड़ू छीनकर उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके सिर व चेहरे पर लगातार मुक्के मारे, जिससे नाक और मुंह से खून बहने लगा। आरोपी ने महिला को जमीन पर पटककर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और गला दबाकर मारने की कोशिश की।

महिला के शोर मचाने पर उसकी बहन हेमलता और पिता ने उसे बचाया। इस दौरान महेन्द्रसिंह ने हेमलता के साथ भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि आरोपी महेन्द्र हिस्ट्रीशीटर है और गुंडागर्दी का रौब दिखाकर पीड़िता और उसके परिजनों को लंबे समय से परेशान कर रहा है। 

वारदात के दौरान हिमांशु शर्मा और उसकी पत्नी बालकनी से पूरी घटना देख रहे थे और पत्थर फेंककर धमकी भी दे रहे थे। पूरी घटना पीड़िता के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है और फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।