उदयपुर से लेकर दिल्ली तक बड़े पैमाने पर हो रही मानव तस्करी, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग

इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। जिसने एक सात महीने के बच्चे को पहले तो 1.70 लाख रुपए में खरीदा और फिर 2 लाख रुपए में उस बच्चे का सौदा कर दिया।

उदयपुर से लेकर दिल्ली तक बड़े पैमाने पर हो रही मानव तस्करी, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग
उदयपुर से लेकर दिल्ली तक बड़े पैमाने पर हो रही मानव तस्करी

उदयपुर: जिले में सविना थाना क्षेत्र की पुलिस के हाथ एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां उदयपुर जिले से लेकर दिल्ली तक मानव तस्करी की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। जिसने एक सात महीने के बच्चे को पहले तो 1.70 लाख रुपए में खरीदा और फिर 2 लाख रुपए में उस बच्चे का सौदा कर दिया।

पुलिस की मानें तो महिला दलालों से व्हाट्सएप चैट के जरिए जुड़ी हुई थी, जिसके मुताबिक दिल्ली से एक व्यक्ति और एक महिला उदयपुर आ रहे थे, लेकिन जैसे ही पुलिस को इस बात की खबर लगी तो पुलिस ने महिला को उसके मोबाइल फोन समेत गिरफ्तार कर लिया, हालांकि इस मामले में कई अन्य व्यक्तियों का पकड़ा जाना भी बेहद अहम है। जिसके लिए पुलिस सुराग जुटा रही है।

उधर पुलिस ने उस महिला से बच्चे को लेकर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया है। सबीना थाना क्षेत्र के थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास ने कहा कि जावर माइंस की निवासी महिला राजकुमारी जोकि सेक्टर 9 में एक नवजात बच्चे को गोद में लिए घूम रही थी, ऐसे में जब पूछताछ की गई तब पता लगा कि उसने वह बच्चा रामलाल और पायल देवी नाम के दंपत्ति से 1.70 लाख में खरीदा है,

जिसे वह दिल्ली के मनोज को 2 लाख रुपए में बेचने वाली थी। इसके अलावा महिला दिल्ली में सिमरन और मनोज नाम के दो दलालों के संपर्क में भी थी, जिनकी तलाश जारी है। आश्चर्य की बात यह है कि बच्चे के साबला होने की वजह से उसके रेट काफी कम लगाए गए मामले का खुलासा होने पर पुलिस को पता लगा कि वह औरत पहले भी दो तीन बच्चों को दिल्ली और हैदराबाद के लोगों को बेच चुकी है। ऐसे में जब यह मामला सामने आया तब पुलिस ने महिला से जुड़े समस्त लोगों को खंगाला, और इस मामले की तह तक जांच की जा रही है।