युवाओं की राष्ट्र के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका- डॉ. सापेला

नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राजसमंद द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था।

युवाओं की राष्ट्र के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका- डॉ. सापेला
युवाओं की राष्ट्र के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका- डॉ. सापेला

राजसमन्द: नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राजसमंद द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जिसके समापन सत्र के दौरान राजसमंद उपखण्ड अधिकारी डाॅ. दिनेश राय सापेला ने बतौर मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में युवाओं को सम्बोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिए उनकी उर्जा को सही दिशा में लगाकर उनके कौशल में निखार लाने की जरूरत है। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जय प्रकाश चरण ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में युवा वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।

इसके बाद समापन सत्र में अतिथियों का स्वागत केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रांरभिक सत्र में जिला उद्योग केन्द्र के रवि दक ने केन्द्र द्वारा संचालित सरकार की उद्योग संबंधी योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। तो वहीं द्वितीय सत्र के दौरान आयुष कोठीफोड़ा ने कौशल विकास एवं रोजगार की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिले के 40 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जिनको प्रणाम पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व शिविर संयोजक निलेश पालीवाल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा अवार्डी शंकरलाल गाडरी, राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक निलेश पालीवाल, अजयसिंह चुण्डावत और मंडल के अध्यक्ष प्यारे लाल कुमावत थे।