गुड़ामालानी क्षेत्र के भेडाणा में अनार मंडी का हुआ शुभारंभ

गुड़ामालानी क्षेत्र के भेडाणा में अनार मंडी का हुआ शुभारंभ

गुड़ामालानी क्षेत्र के भेडाणा में अनार मंडी का हुआ शुभारंभ
गुड़ामालानी क्षेत्र के भेडाणा में अनार मंडी का हुआ शुभारंभ

गुड़ामालानी क्षेत्र के भेडाणा में अनार मंडी का हुआ शुभारंभ 

रोनक एण्ड सुरज पुजा फ्रुट कम्पनी के नेतृत्व में आमलियाला रोड़ स्थित अनार मण्डी का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धोरीमन्ना एसडीएम लाखाराम चौधरी,थानाधिकारी रमेश ढांका, कार्यवाहक बीडीओ आईदानराम सांहु,कांग्रेस नेता दिनेश चौधरी, डेलीगेट बांकाराम जांगिड़,बाबू सेठ पिंगल, रोनक गहलोत, विष्णु चौधरी, जगदीश सुथार, सुमेर टांक जोधपुर,व्यवस्थापक मदन पटेल के द्वारा फीता काटकर अनार मंडी शुभारंभ किया गया। 


 पहले दिन अनार मंडी के शुभारंभ व मुहूर्त में किसान की अनार खुली बोली में 171 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकी। अनार मंडी खुल जाने से खुली बोली से अनार बिकने पर किसानों काे अच्छे भाव मिल सकेंगे। 


धोरीमन्ना एसडीएम लाखाराम चौधरी ने कहा कि भेडाणा गांव में अनार मण्डी खुलने से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। किसान को अनार बेचने अन्य मण्डी नहीं जाना पड़ेगा। अनार व्यापारी जगदीश सुथार व विष्णु चौधरी ने कहा कि अनार की अच्छी क्वालिटी का भाव भी ऊंचा मिलेगा। साथ ही उन्होंने ने कहा कि किसानों का माल उचित दामों में खरीदा जाएगा। वहीं अगले साल कॉल्ड स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। 

 इस दौरान किसान नेता हरदाराम पटेल, ताजाराम सियाग,जोधपुर के रिड़मल राम गोदारा, ओमप्रकाश जांणी,ओम सारण,प्रहलाद राजपुरोहित भेडाणा,कृष्ण सुथार,राणाराम चौधरी, विरमाराम पटेल, आईदानराम सैन,लिखमाराम पटेल, आम्बाराम पटेल, दिनेश सुथार, तिलोकाराम दर्जी,भंवर पटेल, सुरेश चौधरी,प्रहलाद राम आदि सहित आसपास क्षेत्र के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।