गुड़ामालानी सहित आसपास के गांवों में पिछले दो से तीन दिनों से तापमान में बढ़ोतरी
दो से तीन दिनों से तापमान में बढ़ोतरी होकर पारा 46 डिग्री के पार

गुड़ामालानी सहित आसपास के गांवों में पिछले दो से तीन दिनों से तापमान में बढ़ोतरी होकर पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही गर्म हवाएं भी चलने लगी है।
अब हालात यह है कि दोपहर को भीषण गर्मी के चलते शहर की कई कॉलोनियों के मार्गों पर सन्नाटा पसर जाता है। पिछले माह में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के कारण बारिश से ठंडी हवाएं चलने का दौर चला। मई के शुरुआत दिनों में भी बारिश होने के कारण गर्मी का इतना असर दिखाई नहीं लेकिन पिछले दो से तीन दिनों में गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र में गर्मी के तेवर तीखे होने के कारण गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया।
शहर में आज का अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है। ज्यादा गर्मी होने के कारण लोग घरों में ही दुबके नजर आए। वहीं गर्मी से निजात पाने के लिए लोग ठंडी चीजे ज्यादा खाते हुए नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी जिले में तापमान इसी तरह रहने की उम्मीद जताई है।