एक्शन में PM:नगालैंड हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई,शाह जवाब देंगे दोनों सदनों में

एक्शन में PM:नगालैंड हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई,शाह जवाब देंगे दोनों सदनों में

एक्शन में PM:नगालैंड हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई,शाह जवाब देंगे दोनों सदनों में
एक्शन में PM:नगालैंड हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई,शाह जवाब देंगे दोनों सदनों में

एक्शन में PM:नगालैंड हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई,शाह जवाब देंगे दोनों सदनों में

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगालैंड में हुए हादसे के बारे में हाई लेवल की बैठक बुलाई है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत वरिष्ठ नेता शामिल हैं।घटना के बारे में शाह शाम को दोनों सदनों में बयान देंगे| 4 बजे राज्यसभा में और लोकसभा में 3 बजे जवाब देंगे।

 मर्डर का मामला दर्ज
 सेना की टुकड़ी पर हिंसक टकराव के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। इरादतन हत्या की धाराएं लगाई गई|केस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है और इसकी जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित की है।दरअसल, यहां मोन जिले में रविवार को आर्मी की फायरिंग में 13 नागरिकों और एक जवान की मौत हो गई थी।गुस्साए लोगों ने असम राइफल्स पर हमला किया, जिसमें एक और नागरिक मारा गया|इंटरनेट बंद कर दिया गया है, सोमवार तक|सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। घटना के बाद  गांवों के लोगों ने सुरक्षाबलों को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। फायरिंग में 5 लोगों की भी मौत हो गई। एक सैनिक गंभीर घायल हो गया, जिसकी मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि सेल्फ डिफेंस में फायरिंग करनी पड़ी।सुरक्षा बलों को गंभीर चोटें आई हैं , घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष न्यावांग कोन्याकी ने सेना पर फायरिंग का आरोप लगाया है। BJP नेता ने कहा कि वे कहीं जा रहे थे,सेना ने उन पर फायरिंग की। इसमें उनके साथी की मौत हो गई।