भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया भारत वनडे सीरीज  जीत कर दुनिया में नंबर वन टीम बन गईl

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन  बनाएं और रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक लगाया

भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया भारत वनडे सीरीज  जीत कर दुनिया में नंबर वन टीम बन गईl
भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया भारत वनडे सीरीज  जीत कर दुनिया में नंबर वन टीम बन गईl

इंदौर न्यूज़l   भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया भारत वनडे सीरीज  जीत कर दुनिया में नंबर वन टीम बन गईl

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रन  बनाएं और रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक लगाया इसके जवाब में न्यूजीलैंड  के  डेवान कानवे ने शतक लगाया और हेनरी निकोलस और  सेंटनर  ने शतक लगाने की कोशिश की मगर कामयाब नहीं हो सके

और दोनों  अर्धशतक भी नहीं लगा सके इसी के साथ भारत में यह मैच 90 रन से जीत गयाl भारत ने न्यूजीलैंड को 90  रनों से हरा दिया l  युजवेंद्र चहल की बॉल पर विराट कोहली ने सेंटनल का कैच पकड़कर न्यूजीलैंड की पारी समाप्त की सेंटनल ने 29 गेंद पर 34 रन बनाए l

न्यूजीलैंड का नोवा विकेट 280 रनों पर गिरा और टीम इंडिया यह मैच जीतने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गईl  38 ओवर के बाद  न्यूजीलैंड का स्कोर सात विकेट पर 277 रन था l भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385  रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 386 रन का टारगेट रखा l  रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने वनडे कैरियर का 30 वा शतक लगाया और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर 

379  रन के  स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा हार्दिक पंड्या ने 38 गेंद में 54 रन  बनाए  और अर्धशतक पूरा कर लियाl  विराट कोहली 27 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए उन्होंने तीन चौके एक छक्का लगायाl   शुभ्मन गिल ने भी  84 बॉल पर 100 रन बनाएl