India Vs Sri Lanka ODI: आज गुवाहाटी में खेला जाएगा टीम इंडिया और श्री लंका के बीच पहला ODI, क्या रोहित शर्मा करेंगे वापसी
India Vs Sri Lanka ODI: आज गुवाहाटी में खेला जाएगा टीम इंडिया और श्री लंका के बीच पहला ODI, क्या रोहित शर्मा करेंगे वापसी

India Vs Sri Lanka ODI:आज गुवाहाटी में खेला जाएगा टीम इंडिया और श्री लंका के बीच पहला ODI, क्या रोहित शर्मा करेंगे वापसी
India Vs Sri Lanka ODI: BCCI का कहना है कि टीम में अपनी वापसी से पहले रोहित शर्मा को एक फिटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा।
आज से भारत और श्री लंका के बीच वन डे सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। कप्तानी की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी गयी है लेकिन उससे पहले अगर वो फिटनेस टेस्ट को पास कर लेंगे तभी उनको यह मौका दिया जाएगा।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, आज रोहित शर्मा कप्तानी कर पाएंगे, ये बात 100 फीसदी तय नहीं है। इस टेस्ट की रिपोर्ट से तय होगा कि रोहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह वापसी करने के लिए तैयार हैं कि नहीं।
आपको बता दें कि साल 2022 रोहित शर्मा के लिए कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने खराब परफॉरमेंस और कई चोटों का भी सामना किया, यही कारण है कि पूरे साल खेले गए 68 मैचों में से सिर्फ 39 में ही रोहित शर्मा हिस्सा ले पाए।