भारत जहां घर में सीरीज़ जीत का रिकॉर्ड और मज़बूत कर सकती है भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 गुरुवार को पुणे में

भारत, श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ साल 2009 से घर में कोई टी20 सीरीज़ नहीं हारा है। 2009 में ड्रॉ खेलने के बाद अब तक हुई चार सीरीज़ में भारत हर सीरीज़ जीता है।

भारत जहां घर में सीरीज़ जीत का रिकॉर्ड और मज़बूत कर सकती है भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 गुरुवार को पुणे में
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 गुरुवार को पुणे में

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 गुरुवार को पुणे में खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारत जहां घर में सीरीज़ जीत का रिकॉर्ड और मज़बूत कर सकती है, तो वहीं श्रीलंका के कप्‍तान से भारत को बचकर रहना होगा। तो चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़े आंकड़े क्योंकि आंकड़े झूठ नहीं बोलते।

भारत, श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ साल 2009 से घर में कोई टी20 सीरीज़ नहीं हारा है। 2009 में ड्रॉ खेलने के बाद अब तक हुई चार सीरीज़ में भारत हर सीरीज़ जीता है। इस सीरीज़ का दूसरा मैच जीतकर भारत के पास लगातार पांचवीं सीरीज़ जीतने का मौक़ा होगा। वहीं अगर भारत दूसरा मैच जीतता है तो उनके पास सबसे लंबे समय तक घर में कोई सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड एक क़दम आगे पांच तक पहुंच जाएगा। भारत 2019 से घर में कोई टी20 सीरीज़ नहीं हारा है। उन्‍होंने सबसे ज्‍़यादा 11 घरेलू सीरीज़ जीता है और इसको अब 12 करने का मौक़ा होगा।

श्रीलंका के कप्‍तान दसून शानका इस टीम का अहम हिस्‍सा हैं और बात जब भारत के ख़‍िलाफ़ खेलने की आती है तो शानका अलग ही लय में होते हैं। 2022 में अगर आख़‍िरी पांच ओवरों में सबसे ज्‍़यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ की बात करें तो शनका इस मामले में 297 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। 2022 से तो उन्‍होंने भारत के ख़‍िलाफ़ पांच पारियों में 101 की औसत से 202 रन बना डाले हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं। इन पांच पारियों में भारत के गेंदबाज़ उन्‍हें केवल दो ही बार आउट कर सके हैं।