आज फिर महंगे हुए पेट्रोल-डीजल

petrol-diesel-became-expensive-again-today

आज फिर महंगे हुए पेट्रोल-डीजल

नई दिल्ली

आज फिर महंगे हुए पेट्रोल-डीजल

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण पेट्रोल-डीजल और महंगे हो सकते हैं।दिल्ली में मंगलवार को डीजल 25 और पेट्रोल 30 पैसे महंगा हुआ है।यहां पेट्रोल 101.64 और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।पिछले साल महामारी के कारण इकोनॉमिक ठप्प पड़ गई थी।इस वजह से कच्चे तेल की मांग में गिरावट आई थी। लेकिन इस साल वैक्सीनेशन के बाद ,कोरोना गाइडलाइंस में छूट मिलने से कच्चे तेल की मांग बढ़ी है।इस साल 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर था। अब ये 101.64 और 89.87 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 9 महीने से भी कम में पेट्रोल 17.67 और डीजल 15.75 रुपए महंगा हुआ है।