बिजली संकट पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बोले-देश में कोयले की कमी नहीं
बिजली संकट पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बोले-देश में कोयले की कमी नहीं

दिल्ली
बिजली संकट पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बोले-देश में कोयले की कमी नहीं
बिजली संकट की आहट राजधानी दिल्ली समेत 6 राज्यों मेंशुरू हो गई है।बिजली संकट से निपटने के लिए राज्यों ने केंद्र सरकार से कोयला आपूर्ति को बढ़ाने की मांग की है।BSES और टाटा पावर अधिकारियों ने बिजली प्लांट को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बोले-दिल्ली को आवश्यक बिजली सप्लाई जारी रहेगी। कोल इंडिया लिमिटेड के पास 24 दिन की कोयले की मांग के बराबर 43 मिलियन टन कोयले का पर्याप्त स्टॉक है।कोयले का पर्याप्त भंडार है।मानसून के दिनों में कोयले की खेप बढ़ने से कोयले का स्टॉक बढ़ जाएगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बोले-बिजली की कमी नहीं होगी।4 दिन से अधिक समय तक चल सकता है,एक औसत कोयला भंडार। मैं केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी के संपर्क में हूं।डर पैदा किया जा रहा है,इसकी वजह GAIL और टाटा के बीच हुआ गलत कम्युनिकेशन है।बिजली संकट से संबंधित मैसेज भेजने पर कार्रवाई होगी।टाटा पावर के CEO को कार्रवाई की चेतावनी दी है।गुजरात, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और तमिलनाडु सहित कई राज्यों ने बिजली प्लांट में कोयले की कमी पर चिंता जताई है।
I have asked the GAIL CMD to continue supplying the required amount of gas to power stations across the country. He has assured me that the supplies will continue. Neither there was any shortage of gas in the past, nor will it happen in the future: Union Power Minister RK Singh pic.twitter.com/8G2NiRMoOO
— ANI (@ANI) October 10, 2021