NCB की ड्रग्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई

NCB की ड्रग्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई

NCB की ड्रग्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई
NCB की ड्रग्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई

मुंबई

मुंबई की रेव पार्टी पर छापा 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 'कॉर्डेला द इम्प्रेस' शिप पर रेड  मारी।NCB की टीम को सूचना मिली थी कि शिप पर ड्रग्स पार्टी चल रही है।जानकारी के मुताबिक, यह NCB की सबसे बड़ी छापेमार कार्रवाई थी। NCB  को शिप से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त हुई है।सूत्रों के मुताबिक,बरामद ड्रग्स एमडी कोक और हशिस है।इस पार्टी में एक बड़े एक्टर के बेटे समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है। इस ऑपरेशन को जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने लीड किया।जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े टीम के साथ मुंबई में शिप पर सवार हो गए ,वहां ड्रग पार्टी में लोगों को ड्रग्स लेते देख शिप पर रेड मार दी। कई घंटे कार्रवाई चली। सूत्रों के मुताबिक,ड्रग की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।