गणेश चतुर्थी: BMC ने जारी की सख्त गाइडलाइन, इन बातों का रखना होगा खास ख्याल

गणेश चतुर्थी आने वाली है,और महाराष्ट्र में इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नही है इसी को ध्यान में रख कर महाराष्ट्र (BMC) ने सख्त गाइड लाइन की जारी । गणेश चतुर्थी की पूजा-अर्चना ज्यादा धूमधाम से नही मनापाएँगे।

गणेश चतुर्थी: BMC ने जारी की सख्त गाइडलाइन, इन बातों का रखना होगा खास ख्याल

गणेश चतुर्थी: गणेश चतुर्थी को लेकर महाराष्ट्र (BMC) ने जारी की नई व सख्त गाइड लाइन।

गणेश चतुर्थी आने वाली है,और महाराष्ट्र में इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नही है इसी को ध्यान में रख कर महाराष्ट्र (BMC) ने सख्त गाइड लाइन की जारी । गणेश चतुर्थी की पूजा-अर्चना ज्यादा धूमधाम से नही मनापाएँगे , सभी भक्तों को उन गाइड लाइन के मुताबिक ही गणेश चतुर्थी को मनाना होगा।

BMC की नई सख्त गाइड लाइन गाइड लाइन के अनुसार इस साल मंडलो से सोशल मीडिया और ब्रॉडकास्ट चेनल के जरिये भक्तो को दर्शन करने के निर्देश दिए गए हैं । गणेश चतुर्थी की मूर्ति लाने के नियम गणेश मूर्ति लाने के लिए 10 से ज्यादा लोग इकट्टा नही हो सकेंगे । तथा मूर्ति चार फीट से ऊंची नही होनी चाहिए । तथा मूर्ति को जो लोग लेने के लिए जाएंगे उन सभी को वेक्सिन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए तथा वेक्सिन को पन्द्रह दिन बीत गए हो । जलूस निकालने पर पाबंदी इस साल जलूस निकालने पर भी पाबन्दी रहेगी। अगर आप घर पर ही गणेश चतुर्थी त्योहार माना रहै हो तो 5 लोग ही मूर्ति को लेने जा सकते है।उसके लिये भी वो ही लोग जा सकते है जिनको वेक्सिन की दोनों डोज़ को लगे पन्द्रह दिन बीत गए हो। मूर्ति विसर्जन की प्रथा को घर पर ही करना होगा। अगर सम्भव ना हो सके तो राज्य सरकार ने 173 आर्टिफिसियल तालाब का निर्माण कराया है वहा पर किया जा सकेगा । मूर्ति विषर्जन के लिए राज्य सरकार ने बनाये 173 आर्टिफिसियल तालाब सार्वजनिक गणेश मूर्ति विसर्जन के लिये राज्य सरकार ने बनवाये 173 आर्टिफिसियल तालाब । किसी को भी दूर जाने की जरूरत नही पड़ेगी । और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मूर्ति का विषर्जन किया जा सकेगा।