मुस्लिम महिला ने बनाई भगवान श्री कृष्ण की 500 से ज्यादा पेंटिंग बोली केरल में कभी किसी मंदिर में नहीं गई
मुस्लिम महिला ने बनाई भगवान श्री कृष्ण की 500 से ज्यादा पेंटिंग बोली केरल में कभी किसी मंदिर में नहीं गई
केरल
मुस्लिम महिला ने बनाई भगवान श्री कृष्ण की 500 से ज्यादा पेंटिंग बोली केरल में कभी किसी मंदिर में नहीं गई
केरल की एक मुस्लिम महिला ने भगवान श्री कृष्ण के 500 से भी ज्यादा पेंटिंग बनाई है यह महिला केरल के कोझिकोड जिले की रहने वाली है इस महिला का नाम जसाना सलीम है और यह कोयलांदी शहर की रहने वाली है पिछले हफ्ते पटनामिथीथा जिले के उलायन्द शहर मैं स्थित श्री कृष्ण मंदिर मैं जसाना सलीम को अपनी तस्वीर तस्वीरें दिखाने का मौका मिला था पठाना मिथिथा के उलायन्द शहर के श्री कृष्ण मंदिर में जसराना सलीम ने पहली बार बाल श्री कृष्ण की मूर्ति को देखा मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों से भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर बना रही है उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी कोई चित्र नहीं बनाया एवं परीक्षा में भी कभी भारत का नहीं बनाया लेकिन श्रीकृष्ण की तस्वीर मेरे दिमाग में बनी थी जसाना -माजिद और सोफिया की बेटी है और एक ट्रेडिशनल मुस्लिम परिवार से आती है उनका कहना है उन्होंने श्री कृष्ण मंदिर में भक्तों को यह तस्वीरें दी है यह मंदिर थ्रीसुर जिले में स्थित है रिश्तेदारों और समुदाय के लोगों का कड़ा विरोध हो ने के बावजूद जसाना सलीम ने भगवान श्री कृष्णा 500 से ज्यादा पेंटिंग बनाई और उन्हें खरीदने के लिए लोग शहर व राज्यों के बाहर से भी आ रहे हैं ।