NEET परीक्षा में नकल करने के आरोप में परीक्षार्थी सहित आठ लोग गिरफ्तार
30 लाख में तय हुआ मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के परीक्षा का सौदा ,NEET परीक्षा में नकल करने के आरोप में परीक्षार्थी सहित आठ लोग गिरफ्तार

NEET परीक्षा में नकल करने के आरोप में परीक्षार्थी सहित आठ लोग गिरफ्तार,30 लाख में तय हुआ मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के परीक्षा का सौदा
जयपुर पुलिस ने रविवार को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए हुई राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट में नकल के आरोप में 18 वर्षीय दिनेश्वरी कुमारी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त रिचा तोमर ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने (NIT) परीक्षार्थी दिनेश्वरी कुमारी इनविजीलेटर राम सिंह,परीक्षा केंद्र के प्रशासनिक इकाई के प्रभारी मुकेश, दिनेश्वरी के चाचा और अन्य चार को मामले में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद राम सिंह और मुकेश ने परीक्षा पेपर की दो फोटो व्हाट्स अप ऐप के जरिए जयपुर के चित्रकूट क्षेत्र के अपार्टमेंट में बैठे दो युवक को भेजी, वहां से उन्होंने पेपर को सीकर में एक अन्य व्यक्ति को भेजा शिखर वाले व्यक्ति ने पेपर की उत्तर कुंजी का वापस जयपुर वाले व्यक्ति को भेजी फिर प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी मुकेश को भेजी और मुकेश ने राम सिंह को भेजी। राम सिंह ने उत्तर कुंजी की सहायता से दिनेश्वरी को प्रश्न पत्र हल कराने में मदद की अधिकारी ने बताया कि दिनेश्वरी के चाचा केंद्र के बाहर 10 लाख रुपए के साथ मौजूद थे। यह पूरा सौदा 30 लाख में तय हुआ था।