बीबीसी के खिलाफ ब्रिटेन में भारतीयों ने निकाली तिरंगा रैली 

हाल ही में बीबीसी द्वारा गुजरात दंगों के मामले में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है, जिसका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही स्तरों पर काफी विरोध हो रहा है।

बीबीसी के खिलाफ ब्रिटेन में भारतीयों ने निकाली तिरंगा रैली 
बीबीसी के खिलाफ ब्रिटेन में भारतीयों ने निकाली तिरंगा रैली 

बीबीसी के खिलाफ ब्रिटेन में भारतीयों ने निकाली तिरंगा रैली 

हाल ही में बीबीसी द्वारा गुजरात दंगों के मामले में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है, जिसका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही स्तरों पर काफी विरोध हो रहा है। दूसरी तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों में पीएम मोदी को पूरी तरह से क्लीनचिट दी है, लेकिन इसके बावजूद बीबीसी द्वारा गुजरात दंगों पर मोदी की भूमिका को लेकर डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई है।

जिस पर देश समेत विदेशों में बीबीसी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भारतीयों द्वारा किया जा रहा है। बीबीसी द्वारा तैयार की गई इस डॉक्यूमेंट्री का विरोध ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी कर चुके हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन के भारतीयों ने लंदन से लेकर अन्य कई शहरों में बीबीसी के मुख्यालय को घेरते हुए नारेबाजी की। ऐसे में भारतीयों की जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए बीबीसी बेहद अचंभित है, उधर भारतीयों द्वारा बीबीसी के खिलाफ बीबीसी शर्म करो, भारत माता की जय जैसे नारों का उद्घोष जारी है।

बता दें कि इस दौरान ब्रिटेन के कई संगठन जैसे फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटरनेशनल, हिंदू फोरम ऑफ ब्रिटेन और इनसाइड यूके आदि संगठनों द्वारा बीबीसी मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। भारत समेत ब्रिटेन का कहना है कि बीबीसी द्वारा तैयार की गई

 इस डॉक्यूमेंट्री में मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है, इस डॉक्यूमेंट्री को भारत विरोधी दुष्प्रचार घोषित कर देना चाहिए। इधर भारत में भी जगह- जगह पर बीबीसी द्वारा तैयार की गई इस डॉक्यूमेंट्री का विरोध किया जा रहा है।