ई -ऑक्शन PM के तोहफों का
ई -ऑक्शन PM के तोहफों का
ई -ऑक्शन PM के तोहफों का
डेढ़ करोड़ रुपए में नीरज चोपड़ा का भाला बिका, पैरालिंपियन सुमित और भवानी की तलवार की कीमत एक करोड़ से ज्यादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे में दी गई चीजों की नीलामी की आखिरी तारीख गुरुवार को खत्म हो गई।सबसे ज्यादा बोली टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की लगी,जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये थी।वहीं ऑटोग्राफ की गई फेंसिंग की तलवार,भवानी देवी की सवा एक करोड़ में नीलाम हुई|पैरालिंपिक में जेवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित अंतिल के भाले पर 1.002 करोड़ रुपये की बोली लगी।
दान की जाएगी राशि नमामि गंगे मिशन को
नमामि गंगे मिशन में ई-ऑक्शन की राशि दान की जाएगी।2019 में भी सितंबर में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने चीजों का ऑनलाइन ऑक्शन किया था और उसकी राशि भी नमामि गंगे मिशन को दान की गई थी।