मध्य प्रदेश का इंदौर जिला 6 बार पूरे भारत में स्वच्छता में नंबर वन रहा
मध्य प्रदेश का इंदौर जिला 6 बार पूरे भारत में स्वच्छता में नंबर वन रहा और इंदौर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी गांधी हॉल में की इसके साथ नया गीत भी लॉन्च कर दिया है और इस गीत के शब्द है इंदौर छूएगा स्वच्छता का सातवां आसमान...l

इंदौर न्यूज़ l मध्य प्रदेश का इंदौर जिला 6 बार पूरे भारत में स्वच्छता में नंबर वन रहा और इंदौर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी गांधी हॉल में की इसके साथ नया गीत भी लॉन्च कर दिया है और इस गीत के शब्द है इंदौर छूएगा स्वच्छता का सातवां आसमान...l
गीत इंदौर नगर निगम की कचरा गाड़ियों पर बुधवार सुबह से ही सुनाई दे रहा है l
इसके साथ ही नगर निगम की पत्रिका नागरिक का विमोचन भी किया गया लंबे समय से बंद पड़ी इस पत्रिका का प्रकाशन फिर से शुरू किया गया है इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहां की शहर वासियों को जो दायित्व सौंपा जाता है सेवा पूरी तरह ईमानदारी से पूरा करते हैंl स्वच्छता को लेकर जन आंदोलन बना है इंदौर शहर के सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शहर को साफ रखते हैंl इंदौर को पूरे भारत देश में स्वच्छ शहर की पहचान दिलाने में यहां के नागरिक और सफाई मित्रों की एक खास भूमिका रही हैl समारोह में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी ने कहां की यह नया गीत नागरिकों को स्वच्छता के सातवें आसमान को छूने के लिए प्रेरित करेगा
और नगर निगम द्वारा प्रकाशित पत्रिका नागरिक में नगर निगम के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया गया हैl नया गाना लॉन्च करने के इस कार्यक्रम में जनक पलटा और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता अरविंद तिवारी रामचंद्र शर्मा वैदिक और महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ला नंदकिशोर पहाड़िया राजेश उदावत निरंजन सिंह चौहान अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा सचिव राजेश गेरोटियां शामिल हुएl कार्यक्रम का संचालन पार्षद पंखुड़ी जैन ने किया और आभार स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने माना l
प्रीतेश सोनी इंदौर