इंदौर की नन्ही कथक कलाकार काव्या जैन ने डायलिसिस रोगियों को दी सहयोग राशि

इंदौर: जिस उम्र में बच्चे पैसे मिलने पर उसे अपनी पसंद की चीजें खरीदने में खर्च कर देते हैं, तो वहीं इंदौर की नन्ही काव्या जैन बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गई हैं।

इंदौर की नन्ही कथक कलाकार काव्या जैन ने डायलिसिस रोगियों को दी सहयोग राशि

इंदौर: जिस उम्र में बच्चे पैसे मिलने पर उसे अपनी पसंद की चीजें खरीदने में खर्च कर देते हैं, तो वहीं इंदौर की नन्ही काव्या जैन बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गई हैं।

स्वच्छता प्रहरी और नन्ही महापौर के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली काव्या ने अपने कथक नृत्य से अमेरिका के ट्रांसओसियाना वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपनी जगह बनाई है। इसके साथ ही कई सारे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।

जोकि अब गुर्दे के मरीजों की वेदना को देख और समझकर डायलिसिस मरीजों के उपचार में सहयोग राशि दे रही हैं। इस दौरान काव्या ने भगवान महावीर डायलिसिस सेंटर में सहयोग राशि प्रदान की।

काव्या जैन जोकि इंदौर की गीतकार पलक मुछाल को अपना आदर्श मानती हैं, वह गुर्दे के मरीजों के लिए अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों से प्राप्त राशि को एकत्रित कर मरीजों की सेवा में लगाना चाहती है। इस अवसर पर प्रसिद्द समाज सेवी श्री रवि बापना, रमेश मंत्री, जयेश कोठारी उपस्थित थे। जबकि आभार प्रवीण जैन ने जताया।

रिपोर्टर- प्रितेश सोनी