सडक सुरक्षा की जानकारी देकर लोगों को जागरूकता का संदेष  दिया युवाओं को हेलमेट लगाने का आव्हान - जाट

सडक सुरक्षा की जानकारी देकर लोगों को जागरूकता का संदेष  दिया युवाओं को हेलमेट लगाने का आव्हान - जाट

सडक सुरक्षा की जानकारी देकर लोगों को जागरूकता का संदेष  दिया युवाओं को हेलमेट लगाने का आव्हान - जाट
सडक सुरक्षा की जानकारी देकर लोगों को जागरूकता का संदेष  दिया युवाओं को हेलमेट लगाने का आव्हान - जाट

सडक सुरक्षा की जानकारी देकर लोगों को जागरूकता का संदेष  दिया युवाओं को हेलमेट लगाने का आव्हान - जाट

राजसमंद/13 जनवरी/ 34 वे सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय,सांसेरा (रेलमगरा में) नेहरू युवा केन्द्र एवं टायर टेक्नोक्रेट्स इंडिया प्रा.लि. सिंदेसर खूंर्द माईंस के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी सम्पंन  हुई ।

विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र, राजसमंद के राष्ट्रीय युवा अवार्डी लादूलाल जाट ने युवाओं को सडक सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि युवा वर्ग मोटर साईकल चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करे ताकि दुर्घटना के समय मानव जीवन को बचाया जा सके । उन्होनें सुरक्षा हटी एवं दुर्घटना घटी का भी संदेष दिया ।

टायर टेक्नोक्रेट्स इंडिया प्रा.लि. सिंदेसर खूंर्द माईंस के सुरक्षा अधिकारी दषरथ सिंह ने  क्रेस हेलमेट की उपयोगिता एवं लगातार हो रही सडक दुर्घनाओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा हम स्वंय करे, सडक सुरक्षा के नियमों की पालना करे ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। 

विधालय प्रधानाचार्य छगन पुरबिया ने अभिाभावकों एंव बच्चों को भी सडक सुरक्षा नियमों की पालना करने की जरूरत बताई। समाजिक कार्यकर्ता सीताजाट ने सडक पार करते हुए दोनो और ध्यान रख कर पार करने की जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर बच्चों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें प्रोत्साहित किया ।