वीर राणा सांगा के सम्मान के अपमान के विरोध में उदयपुर में 4 अप्रैल को रैली और प्रदर्शन

गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सर्व समाज के पदाधिकारियों ने इस प्रदर्शन की जानकारी दी और शहर के सभी संगठनों से रैली में भाग लेने की अपील की।

वीर राणा सांगा के सम्मान के अपमान के विरोध में उदयपुर में 4 अप्रैल को रैली और प्रदर्शन

उदयपुर, 3 अप्रैलवीर राणा सांगा के सम्मान के अपमान के विरोध में 4 अप्रैल, शुक्रवार को उदयपुर में विशाल रैली और जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। यह आंदोलन सर्व समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

सर्व समाज ने किया आंदोलन का आह्वान

गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सर्व समाज के पदाधिकारियों ने इस प्रदर्शन की जानकारी दी और शहर के सभी संगठनों से रैली में भाग लेने की अपील की

प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:

  • भरत कुमावत – राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राष्ट्रीय लोक अधिकार मंच

  • डॉ. गोविंद सिंह सोलंकी – संयोजक

  • अर्जुन सिंह गढ़पुरा – अध्यक्ष, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना

  • यशवर्धन राणावत – संगठन मंत्री, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान

  • प्रवीण सिंह झाला – अध्यक्ष, श्री राजपूत करणी सेना

  • लक्ष्मण सिंह – करणी सेना सदस्य

रैली और प्रदर्शन का रूट

शुक्रवार, सुबह 10 बजे सभी कार्यकर्ता टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर एकत्र होंगे। वहां से स्वाभिमान आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जो बापू बाजार होते हुए जिला कलेक्ट्री पहुंचेगी। वहां प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा

सपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

पदाधिकारियों ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के लिए संपूर्ण संसद जिम्मेदार है। उनके वक्तव्य को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया और संसदीय कानून के तहत विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज करने की मांग की गई।

मेवाड़ का इतिहास और राणा सांगा का सम्मान

पदाधिकारियों ने कहा कि मेवाड़ का इतिहास सदैव से सम्माननीय और पूजनीय रहा है। चाहे वह राज्यव्यवस्था, राष्ट्रसेवा, त्याग, तपस्या, बलिदान, स्वामीभक्ति और राष्ट्रभक्ति की बात हो, मेवाड़ के वीरों ने सदा अपने उज्ज्वल चरित्र से इतिहास रचा है

सांसद को करनी होगी सार्वजनिक माफी

सपा सांसद द्वारा दी गई माफी को पर्याप्त नहीं माना गया। पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक सांसद राणा सांगा की मूर्ति के नीचे 11 बार नाक रगड़कर माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें माफ नहीं किया जाएगा