प्रथम पूज्य को न्योता देकर नववर्ष उत्सव में पधारने का आग्रह
भारतीय नववर्ष उत्सव की तैयारियां प्रारंभ

उदयपुर, 10 मार्च। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में होने जा रहे त्रि-दिवसीय भारतीय नववर्ष के उत्सव की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है।
समिति के संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया की टाउनहॉल में होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम का न्यौता सोमवार को समिति के सदस्यों द्वारा प्रथम पूज्य बोहरा गणेशजी को दिया गया, कार्यक्रम में पधारने और कृपा बनाए रखने एवं भारतीय संस्कृति का यह आयोजन भव्य हो ऐसी कामना की गई। इसके बाद समिति के कार्यकर्ता समाजजन के साथ जगदीश जी मंदिर, एकलिंग जी मंदिर एवं अन्य मंदिरों में पीले चावल के साथ न्योता दिया।
दिनांक 28 मार्च को स्थानीय प्रतिभा का सांस्कृतिक कार्यक्रम, 29 मार्च को विशाल युवा वाहन रैली एवं 30 मार्च को शोभायात्रा एवं भजन संध्या होगी का आयोजन होगा।