Italy की प्रधानमंत्री जियोर्जिया ने की मोदी की तारीफ, कहा दुनिया भर में सबसे प्रिय नेता हैं मोदी
taly की प्रधानमंत्री जियोर्जिया ने की मोदी की तारीफ, कहा दुनिया भर में सबसे प्रिय नेता हैं मोदी इटली (Italy) की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी इन दिनों दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंची हैं। इस दौरान मेलोनी ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय स्तर के प्रतिनिधिमंडल समेत पीएम मोदी से मुलाकात की।

Italy की प्रधानमंत्री जियोर्जिया ने की मोदी की तारीफ, कहा दुनिया भर में सबसे प्रिय नेता हैं मोदी इटली (Italy) की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी इन दिनों दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंची हैं। इस दौरान मेलोनी ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय स्तर के प्रतिनिधिमंडल समेत पीएम मोदी से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और इटली के बीच एक स्टार्टअप ब्रिज की घोषणा आज की जाएगी। जिससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे और दोनों ही देशों की सेनाएं मिलकर नियमित तौर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारत और इटली के द्विपक्षीय संबंधों की यह 78 वीं वर्षगांठ है, इस दौरान दोनों देशों के आर्थिक संबंधों और सामरिक भागीदारी को सुनिश्चित करने का उचित समय है।
इसके साथ ही इटली की प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में भी पुल बांधे, इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के सभी नेताओं के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जिस कारण वह काफी प्रमुख नेता है जिसके लिए मैं उन्हें हृदय से बधाई देना चाहती हूं।
भारत की प्रशांत महासागर की पहल पर विचार करते हुए हम वैश्विक संबंधों और संप्रभुता पर काम करेंगे। अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर विश्वास करते हुए हम दोनों ही देश मिलकर अखंडता के नियमों का पालन करेंगे। आपको बता दें कि इटली से किसी बड़े नेता की भारत में ये करीब 5 वर्षों के बाद यात्रा संभव हो पाई है, जिसका भारत और इटली के संबंधों पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।