शिविर में हाथों-हाथ कार्य होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी,चांदूर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवो के संग शिविर आयोजित

शिविर में हाथों-हाथ कार्य होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी,चांदूर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवो के संग शिविर आयोजित

शिविर में हाथों-हाथ कार्य होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी,चांदूर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवो के संग शिविर आयोजित

जालोर

शिविर में हाथों-हाथ कार्य होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी,चांदूर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवो के संग शिविर आयोजित

जसवंतपुरा उपखण्ड क्षेत्र के चांदूर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रशासन गांवो के संग शिविर का आयोजन शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुनीता मीणा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। शिविर में 03 ट्राइ साइकिल, 20 आबादी भूमि के पट्टे, 191 म्युटेशन, 08 बंटवारा, 07 प्रकरण 136 के तहत शुद्धि के, 09 प्रकरण नियम 166 के तहत शुद्धि के, 35 प्रकरण में सम्मानजनक नाम, 55 लोगो की स्वास्थ्य जांच, 7 वरिष्ठ नागरिक कार्ड, 01 दिव्यांगजन के रोडवेज सर्टिफिकेट,10 मृदा परीक्षण हेतु नमूने व सैंकड़ो जन्म प्रमाण पत्र हेतु शपथ पत्र प्रमाणित कर जारी किये गए व अन्य समस्त विभागों ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों व परिवादों का निस्तारण किया। शिविर में आबादी के पट्टे, नामशुद्दि के आदेश व सम्मानजनक नाम व दिव्यांगजन प्रमाण पत्र इत्यादि पाकर लोगो ने खुशी जाहिर की तथा शिविर आयोजन हेतु राज्य सरकार के नाम शिविर प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में बीडीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रधान जसवंतपुरा, सरपंच, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरकार के सभी 19 विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में बड़ी संख्या ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। शिविर में ग्रामीणों का हाथों हाथ कार्य होने से खुशी जाहिर की।