जालौर के रानीवाड़ा में डिस्कॉम विभाग की कार्रवाई

जालौर के रानीवाड़ा में डिस्कॉम विभाग की कार्रवाई

जालोर-राजस्थान

जालौर के रानीवाड़ा में डिस्कॉम विभाग की कार्रवाई,रानीवाड़ा की नट बस्ती में करीब 200 फर्जी विद्युत कनेक्शन पकड़े दर्ज होगी एफआईआर,विद्युत विभाग की अलग-अलग 50 कार्मिकों की टीम सहित पुलिस टीम के साथ हुई कार्रवाई,विभाग की ओर से 200 कनेक्शन काटकर  विद्युत केबल को किया जब्त,लाखों रुपए के राजस्व की बीजली चोरी का है मामला

 राजस्थान के जालौर में अवैध विद्युत कनेक्शन के विरुद्ध डिस्कॉम विभाग सख्त नजर आ रहा है दरअसल जालौर जिले के रानीवाड़ा शहर स्थित नट बस्ती में जालौर अधीक्षण अभियंता व रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी के निर्देशन में 50 कार्मिकों की अलग-अलग टीमें गठित कर पुलिस जाब्ते के साथ नट बस्ती में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से  लिए गए करीब 200 विद्युत कनेक्शन को विच्छेद किया गया वही मौके से लगी विद्युत की केबल को जप्त करने की कार्रवाई की गई जानकारी के अनुसार कल नेट बस्ती के युवकों द्वारा व्यापारी के साथ मारपीट करने वह हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया था इसके बाद नट बस्ती में विद्युत के अवैध कनेक्शन की शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और डिस्कॉम विभाग ने अलग-अलग टीमें गठित कर कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 200 अवैध विद्युत कनेक्शन पकड़े गए साथ ही साथ विद्युत केबल को भी विभाग की ओर से जप्त किया गया है इधर नट बस्ती में अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन कर लाखों रुपए का राजस्व की बिजली की चोरी की जा रही थी ऐसे में अब विभाग की ओर से संबंधित विद्युत चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध मामला भी दर्ज करवाया जाएगा। वही विद्युत विभाग सहित पुलिस जबकि इस कार्रवाई के बाद पूरी बस्ती में हड़कंप मचा हुआ है। रानीवाड़ा अधिशासी अभियंता भरत देवड़ा ने बताया कि प्राप्त शिकायतों पर उपखंड अधिकारी रानीवाड़ा व अधीक्षण अभियंता जालौर के निर्देशन में  नट बस्ती में चल रहे विद्युत कनेक्शन हटाने के लिए चार अलग-अलग टीमें गठित की गई जिसमें कनिष्ठ अभियंता जसवंतपुरा कनिष्ठ अभियंता सांकड़ कनिष्ठ अभियंता रानीवाड़ा सहित जालौर जिले से 50 कार्मिकों सहित पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से चल रहे करीब 200 अवैध कनेक्शन को विच्छेद करने की कार्रवाई की गई है आगे की कार्रवाई में संबंधित विद्युत चोरी कर्ताओं के विरुद्ध पुलिस थाने में मामला भी दर्ज करवाया जाएगा ।